झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पूरी, मंगलवार को “रन फॉर झारखंड” से होगी शुरुआत

Advertisements

झारखंड स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पूरी, मंगलवार को “रन फॉर झारखंड” से होगी शुरुआत

डीजे न्यूज, देवघर : 

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह को भव्य और सफल बनाने की दिशा में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपायुक्त ने जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर 11 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रमों के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कल 11 नवंबर की सुबह 7 बजे “Run For Jharkhand” का आयोजन के.के.एन. स्टेडियम से किया जाएगा। इस दौड़ प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के प्रतिभागी शामिल होंगे। विजेताओं को ट्रॉफी और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद, जन-जागरूकता और विकासपरक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि आमजन विशेषकर युवाओं में राज्य के गौरव और विकास के प्रति जागरूकता बढ़े।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला खेल पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि “राज्य स्थापना दिवस न केवल उत्सव का अवसर है, बल्कि यह राज्य की एकता, संस्कृति और विकास की भावना को मजबूत करने का भी समय है।”

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top