
झारखंड सरकार का बजट दिग्भ्रमित करने वाला : नीलकंठ रवानी
डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद जिला के मीडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी ने झारखंड सरकार द्वारा पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस बजट को “दिग्भ्रमित करने वाला” बताते हुए कहा कि इससे जनता की भलाई संभव नहीं है, बल्कि यह झारखंड को विकास के बजाय रसातल में ले जाने की साजिश है।
नीलकंठ रवानी ने कहा कि बजट में जनहितकारी योजनाओं के प्रति कोई स्पष्ट दृष्टिकोण नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों, मजदूरों, युवाओं और वंचित वर्गों के हितों की अनदेखी की है।
बजट से विकास नहीं, विनाश की ओर झारखंड
मीडिया प्रभारी ने कहा कि यह बजट राज्य को प्रगति के मार्ग से भटकाने वाला है। उन्होंने सरकार पर राजनीतिक लाभ के लिए झूठे वादों का सहारा लेने का आरोप लगाया और कहा कि इस बजट में विकास कार्यों के लिए कोई ठोस योजना नहीं है।
जनता के हितों की अनदेखी
उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में कोई ठोस प्रावधान नहीं किया है। इससे स्पष्ट होता है कि यह बजट सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए पेश किया गया है।