झारखंड में लागू होगा पेसा कानून, सजग रहे आदिवासी समाज

Advertisements

झारखंड में लागू होगा पेसा कानून, सजग रहे आदिवासी समाज

 

ग्राम सभा का अध्यक्ष केवल मांझी हड़ाम हो सकता है, राजस्व ग्राम प्रधान नहीं : सुनील बास्की

डीजे न्यूज, जामताड़ा : मांझी परगाना सरदार महासभा प्रखण्ड समिति नारायणपुर की ओर से बुटबेरिया पंचायत भवन सभागार में बुटबेरिया एवं चम्पापुर पंचायत के सभी राजस्व गांवों के माँझी, जोगमांझी, नाईकी, कुडाम नाईकी, प्राणिक, जोगप्राणिक, भद्दो, गोडित, लासेरसाल और सुसारिया प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड समिति के उपाध्यक्ष सह माँझी बाबा तारकेश्वर मुर्मू ने की।

बैठक में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक व पेसा कानून के जानकार सुनील कुमार बास्की, मांझी परगाना सरदार महासभा के जामताड़ा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा, समाजसेवी सर्जन हांसदा, नारायणपुर प्रखण्ड अध्यक्ष सज्जन कुमार मुर्मू और सचिव संजीत हेम्ब्रम मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए सुनील कुमार बास्की ने माँझी परगाना स्वशासन व्यवस्था और पेशा कानून पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में झारखंड में पेसा कानून लागू होगा, इसके लिए सभी को सजग रहना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्राम सभा का अध्यक्ष केवल मांझी हड़ाम हो सकता है, राजस्व ग्राम प्रधान नहीं। जिला अध्यक्ष सुनील कुमार हांसदा ने कहा कि जिले में सरकार द्वारा पेसा कानून या आदि कर्मयोगी प्रशिक्षण चलाया जा रहा है, लेकिन उसमें मांझी हाड़ाम और स्वशासन के सदस्यों को शामिल नहीं किया जा रहा है। इसके खिलाफ 15 सितम्बर को उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया है। यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो जिला और प्रखण्ड स्तर पर बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने सरकार से स्वशासन के सभी सदस्यों को सम्मान राशि अविलंब देने की भी मांग की। हांसदा ने कहा कि कुछ लोग आधी-अधूरी जानकारी के आधार पर राजस्व ग्राम प्रधान और माँझी को एक पद बताकर भ्रम फैला रहे हैं। नारायणपुर अंचल में गोडित नाम से मुसलमान समाज के लोगों को सम्मान राशि दिलाना भी गंभीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए। बैठक को समाजसेवी सर्जन हांसदा ने भी संबोधित किया। बैठक में सैकड़ों माँझी, जोगमांझी, प्राणिक, जोगप्राणिक, नाईकी, कुडाम नाईकी, भद्दो, गोडित और सुसारिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top