झारखंड के सर्वांगीण विकास से जुड़े महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर होगा मंथन : अमितेश सहाय 

Advertisements

झारखंड के सर्वांगीण विकास से जुड़े महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर होगा मंथन : अमितेश सहाय 

औद्योगिक परिदृश्य को नई दिशा और गति देगा : राजीव शर्मा 

शनिवार से गोविंदपुर गोविंदपुर स्थित राजविलास लग्जरी रिसोर्ट में होगा इमर्जिंग झारखंड व्यवसाय सम्मेलन, बीसीसीएल के सीएमडी करेंगे उद्घाटन 

डीजे न्यूज, धनबाद : गोविंदपुर स्थित राजविलास लग्जरी रिसोर्ट में आगामी 13 और 14 दिसंबर को बड़े पैमाने पर इमर्जिंग झारखंड व्यवसाय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम झारखंड उद्योग एवं व्यापार संघ तथा एल्यूर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। सम्मेलन में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद ज्ञान सहयोगी की भूमिका निभाएगा तथा डॉ. शालिनी गौतम खनन सत्र की संयोजक रहेंगी।

गुरुवार को यूनियन क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में झारखंड उद्योग एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष अमितेश सहाय और महासचिव राजीव शर्मा ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य झारखंड के सर्वांगीण विकास से जुड़े महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श करना है।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन में विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण, शिक्षा एवं संस्कृति, स्वास्थ्य, उद्योग एवं व्यवसाय, तथा खनन क्षेत्र पर विशेषज्ञों के द्वारा विमर्श किया जाएगा, क्योंकि इन क्षेत्रों का झारखंड की आर्थिक प्रगति और औद्योगिक विकास में प्रत्यक्ष योगदान है। अध्यक्ष अमितेश सहाय और महासचिव राजीव शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन से उद्योगपतियों, शिक्षाविदों, खनन क्षेत्र के विशेषज्ञों तथा सामाजिक संगठनों के बीच मजबूत संवाद स्थापित होगा, जिससे राज्य के औद्योगिक परिदृश्य को नई दिशा और गति मिलेगी। वहीं महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि यह आयोजन झारखंड को उभरते हुए औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 13 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक डॉ. सुकुमार मिश्रा, महानिदेशक खान सुरक्षा निदेशालय के निदेशक तथा संयोजक डॉ. शालिनी गौतम उपस्थित रहेंगे।

सम्मेलन में बड़ी संख्या में उद्योगपति, नवप्रवर्तक, सामाजिक संगठन, वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। आयोजकों का मानना है कि इस आयोजन से राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे।

14 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे से सायं 6 बजे तक शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य और उद्योग-व्यवसाय पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। प्रेस वार्ता में एल्यूर सोसाइटी की ओर से देव जिंदल और राहुल नारंग उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top