Advertisements




झारखंड के राज्यपाल के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने कई प्रशासनिक और जनहित के फैसले लिए: विधायक रागिनी
डीजे न्यूज, धनबाद: झरिया विधायक रागिनी सिंह ने झारखंड के पूर्व राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को भारत के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित किए जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। विधायक ने कहा कि झारखंड के राज्यपाल रहते हुए सीपी राधाकृष्णन ने कई प्रशासनिक और जनहित के फैसले लिए। झारखंड समेत पूरे कोयलांचल के लिए यह गर्व का विषय है। उनकी जीत एनडीए की मजबूत स्थिति और रणनीतिक कौशल का प्रतीक है। उपराष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल न केवल संसद की कार्यप्रणाली बल्कि भारत की संवैधानिक व्यवस्था के लिए भी अहम साबित होगा।

