झारखंड के 28,945 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में टैबलेट वितरण

Advertisements

झारखंड के 28,945 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में टैबलेट वितरण

शिक्षकों के लिए 50 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शुभारंभ

डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आयोजित एक समारोह में राज्य के 28,945 सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस पहल का उद्देश्य गुणवत्तायुक्त शिक्षा को बढ़ावा देना और डिजिटल शिक्षा को सशक्त बनाना है।

 

विद्यालय रिपोर्ट कार्ड और शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत

 

समारोह में मुख्यमंत्री ने विद्यालय रिपोर्ट कार्ड प्रणाली की भी शुरुआत की, जिससे राज्य के सभी विद्यालयों की प्रगति और प्रदर्शन का आंकलन किया जाएगा। इसके साथ ही, शिक्षकों के लिए 50 घंटे का अनिवार्य समेकित-सतत क्षमता विकास कार्यक्रम का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षकों की पेशेवर दक्षता बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लागू किया गया है।

गुणवत्तायुक्त शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम

 

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि, “डिजिटल उपकरणों के माध्यम से शिक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाया जा रहा है। टैबलेट वितरण से शिक्षण प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया जाएगा। शिक्षकों का सतत प्रशिक्षण बच्चों के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा।”

इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और राज्य के विभिन्न जिलों से आए शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा के डिजिटलकरण की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि यह पहल झारखंड में शिक्षा की गुणवत्ता को नए स्तर तक पहुंचाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top