
झारखंड दौरे पर श्री श्री रविशंकर जी ने दिया जीवन को दिशा देने वाला संदेश
डीजे न्यूज, धनबाद : आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी ने अपने झारखंड दौरे के दौरान जीवन में आलस्य को शत्रु बताते हुए परिश्रम और खुशी के महत्व पर जोर दिया। गुरूवार को संस्कार ज्ञान पीठ स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जीवन में प्रसन्न रहने से ही हमारे कार्य पूरे होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में आकर उन्हें बहुत अच्छा महसूस हुआ और वे यहां लोगों की चिंता हरने के लिए आए हैं।
इस दौरे के दौरान श्री श्री रविशंकर जी ने विभिन्न उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लिया, जैसे श्री श्री ज्ञान मन्दिर, आर्ट ऑफ लिविंग हैप्पीनेस सेंटर, और संस्कार ज्ञान पीठ हरिणा और बोकारो का उद्घाटन। उन्होंने अपने भक्तों से मिलकर उन्हें आशीर्वाद दिया और प्रसाद वितरण भी किया।
हालांकि, कार्यक्रम के दौरान श्री श्री रविशंकर जी ने विशेष रूप से मंच पर उपस्थित लोगों को ही अधिक आशीर्वाद दिया और कहा कि वे आम जनता से मिलने के बजाय केवल खास लोगों से ही मिल रहे थे। फिर भी उन्होंने भक्तों को बंगलोर स्थित आश्रम में आने का सुझाव दिया, जहां उन्हें शांति और आनंद मिलेगा।