



झारखंड छात्र मोर्चा के आंदोलन को मिला स्वास्थ्य मंत्री का साथ

डीजे न्यूज, धनबाद: छात्रवृत्ति की लंबित समस्या को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा के बैनर तले आयोजित धरना-प्रदर्शन स्थल पर बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पहुंचे। उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया और कहा कि छात्रवृत्ति कोई उपकार नहीं बल्कि छात्रों का संवैधानिक अधिकार है, और इसमें किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे छात्रों की इस मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे, ताकि झारखंड के सभी पात्र छात्रों को शीघ्र छात्रवृत्ति की राशि प्राप्त हो सके और उनकी शिक्षा प्रभावित न हो।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आज़ाद महतो, जिला सचिव कुनाल पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष स्पर्श चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी विपाशा राय ,जिला संगठन सचिव साहिल,
अनमोल, रौनक, आकाश, रिकी, संदीप, अंशु, ऋषभ, सचिन, आर्यन सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौके पर मौजूद रहे।



