
झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने सदस्यता बढ़ाने पर दिया जोर
डीजे न्यूज, धनबाद:
झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की बैठक शनिवार को गोविंदपुर दुर्गा मंदिर परिसर में हुई। बैठक में सदस्यता अभियान की शुरूआत की ग ई। साथ ही अधिकाधिक संख्या में सदस्य बनने की अपील बांग्ला भाषियों से की ग ई। सुजीत रंजन मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई बैठक में गोविंदपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में अति शीघ्र आपुर पाठशाला नाम के विद्यालय शुरू किया करने पर सहमती बनी। शरबानी लायक एवं दीपक लायक के नेतृत्व में बांग्ला भाषा का पठन पाठन शुरू किया जाएगा। बैठक के दौरान गोविंदपुर में बांग्ला भाषा भाषी की दुकानों का नाम बांग्ला भाषा में लिखने के लिए अनुप्राणित करने पर विचार किया गया।
मौके पर बिमल दास, प्रबोध दत्त, दीपक लायक, बबाई दत्ता, अजीत गोराई, कालू मोदक, हिमांशु दत्ता, शिव देव दत्ता, समीर दत्ता, समिरन चंद्र, जमीनी पाल, कानू विष्टि, सपन चंद्र उपस्थित थे।