झारखंड-बंगाल सीमा पर राखी के धागे से बंधी सुरक्षा और विश्वास की डोर

Advertisements

झारखंड-बंगाल सीमा पर राखी के धागे से बंधी सुरक्षा और विश्वास की डोर

डीजे न्यूज, मिहिजाम(जामताड़ा) : रक्षाबंधन के अवसर पर मिहिजाम में एक अनूठी पहल देखने को मिली। झारखंड-बंगाल सीमा पर स्थित मिहिजाम चेक पोस्ट पर शुक्रवार को डॉ. नागेंद्र सिन्हा स्कूल की छात्राओं ने तैनात पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया और समाज सेवा का संदेश दिया।

इस दौरान छात्राओं ने पुलिसकर्मियों के निरंतर सेवा भाव और जनता की सुरक्षा में उनकी भूमिका की सराहना करते हुए उन्हें रक्षा का संकल्प दिलवाया। पुलिसकर्मी राजू कुमार दास और चैतन्य कुमार मंडल समेत चेक पोस्ट के सभी स्टाफ ने छात्राओं का स्नेहपूर्वक स्वागत किया और राखी बंधवाकर आशीर्वाद दिया।

रक्षाबंधन की अग्रिम शुभकामनाएं देने वाली छात्राओं में वर्षा रॉय, आर्येशी गुप्ता, सना परवीन, रचना कुमारी, संजना कुमारी, मनीषा रॉय, सुहानी कुमारी और पूनम रॉय शामिल थीं। इस पहल को मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे की सहमति प्राप्त थी। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय की प्राचार्या चंदा मिश्रा, उप-प्राचार्या सीमा राउत और शिक्षिकाएं निकिता वर्मा तथा सुप्रिया कुमारी ने किया। मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दूबे ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में समाज सेवा और पुलिस के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाते हैं, जो उन्हें सामाजिक मूल्यों से जोड़ने में सहायक होते हैं। विद्यालय की प्राचार्या चंदा मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में उन लोगों के प्रति गहरा सम्मान जगाना है, जो जनता की सुरक्षा और कल्याण के लिए अपने जीवन को समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि अपने पुलिस अधिकारियों को राखी बांधकर, हम समाज के उन रक्षकों का सम्मान कर रहे हैं, जो प्रतिदिन अपनी जान जोखिम में डालकर हमारी रक्षा करते हैं। यह पहल छात्रों के लिए एक सीख है कि समाज की रक्षा करने वालों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करना भी हमारा नैतिक कर्तव्य है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top