


झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय पूर्वी टुंडी में 53 छात्राओं का होगा नामांकन 

सत्र 2026–27 के नामांकन को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में मंगलवार को सत्र 2026–27 के नामांकन को लेकर विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) सहदेव महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए बीईईओ सहदेव महतो ने नए शैक्षणिक सत्र में छात्राओं के नामांकन से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि नामांकन हेतु आवेदन जमा करने की तिथि 20 जनवरी से 15 फरवरी तक निर्धारित की गई है। इस सत्र में कुल 53 छात्राओं का नामांकन किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि कक्षा 6 में विभिन्न कोटियों के अंतर्गत कुल 50 छात्राओं का नामांकन होगा। वहीं कक्षा 7 के लिए अनुसूचित जनजाति कोटि से एक तथा अल्पसंख्यक कोटि से एक छात्रा का नामांकन किया जाएगा। कक्षा 8 के लिए केवल अनुसूचित जाति कोटि से एक छात्रा का नामांकन प्रस्तावित है।
बैठक में विद्यालय की वार्डन लुईस हेम्ब्रम, शिक्षिका कविता कुमारी, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष कमला देवी, उपाध्यक्ष गोपीन हांसदा, बाल संसद की प्रधानमंत्री शबनम खातून, शिक्षा मंत्री निखत निशा सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने पर विशेष चर्चा की गई।



