

झरिया विधायक ने रक्तदान के लिए किया प्रेरित
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): समाज के कमजोर वर्गों को केंद्र में रखकर सेवा, जनजागरूकता और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा के तत्वावधान में सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ बुधवार को हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के द्वारा आयोजित जिला कार्यशाला एवं रक्तदान शिविर में झरिया विधायक रागिनी सिंह शामिल हुई। विधायक ने रक्तदान किया और दूसरों को भी प्रेरित किया। विधायक ने झरिया सिंह नगर स्थित गुलगुलिया बस्ती व भुइयां बस्ती के बच्चों के बीच केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। साथ ही बच्चों के बीच किताब, कॉपी, कलम, पेंसिल सहित अन्य पठन पाठन सामग्री का वितरण किया। झरिया बाजार स्थित मातृ सदन अस्पताल में जरूरतमंदों के बीच फल का वितरण किया। मौके पर संतोष सिंह, मानस प्रसून,अवधेश साव, गोपाल भारती, मोहन पांडेय, संजू वर्मा, कौशल सिंह मौजूद रहे।
