


















































झरिया विधायक की पहल पर सड़क मरम्मत कार्य शुरू

डीजे न्यूज, धनबाद : झरिया विधायक रागिनी सिंह की पहल पर डिनोबली मोड़ से लेकर चासनाला तक की सड़कों की मरम्मत व क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की दुरुस्ती का कार्य शनिवार को शुरू हुआ। इस कार्य को पथ निर्माण विभाग एवं पीएचईडी विभाग ने संयुक्त रूप से शुरू किया है। उक्त पथ लंबे समय से जर्जर हालत में थी। सड़क की बदहाली का कारण पीएचईडी विभाग की पाइपलाइन से हो रहा लगातार पानी का रिसाव बताया जा रहा है। था। इस समस्या को लेकर विधायक रागिनी सिंह ने लगातार विधानसभा समिति व दिशा की बैठकों में आवाज उठाती रही थीं। विधायक के निर्देश पर समस्या के समाधान को लेकर पथ निर्माण विभाग के जिला अभियंता मिथिलेश सिंह, पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत ठाकुर, भाजपा नेता बाबू जैना नुनूडीह पहुंचे व स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नुनूडीह बिजली कार्यालय के समीप सड़क पर बने गड्ढों को तत्काल भरवाया गया। सभी जल रिसाव बिंदुओं की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने प्रभावित हिस्सों में भी शीघ्र मरम्मत कार्य पूर्ण करने का भरोसा दिया।



