
झरिया रोड पर बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे बाइक सवार दिनेश रवानी
लोगों ने कहा – “जाके राखे साइयां, मार सके ना कोई”
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : झरिया रोड स्थित मुकुंदा विद्युत सब स्टेशन के समीप आज सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने पीछे से एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दिनेश रवानी बाल-बाल बच गए। हालांकि उनकी बाइक हाईवा के पिछले चक्के की चपेट में आकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी भयावह थी कि लोगों के मुंह से अनायास ही निकल पड़ा – “जाके राखे साइयां, मार सके ना कोई”। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और मामले को आपसी समझौते से सुलझाने की बातें की जाने लगीं।
समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में बलियापुर थाना को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी। गनीमत रही कि किसी को शारीरिक चोट नहीं आई, अन्यथा घटना गंभीर रूप ले सकती थी।