



झरिया में मारपीट में एक जख्मी

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):झरिया थाना क्षेत्र के बर्तन पट्टी में बुधवार को पारिवारिक विवाद में मारपीट हुई। घटना में वंदना देवी जख्मी हो गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जख्मी महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। पुलिस ने शुभम और साहिल को पकड़कर थाना ले आई है। जख्मी
वंदना देवी के अनुसार, उनका पति और ससुर का निधन हो चुका है। वह अपने दो बच्चों—रुद्र कुमार, आध्या कुमारी के साथ इसी घर में रहती थीं। वंदना कुछ दिन पहले इलाज के लिए कोलकाता गई थीं। इस दौरान उनकी ननद और ननद के दो बेटे, शुभम और साहिल ने घर का ताला तोड़कर सभी सामानों को बेच दिया। कोलकाता से वापस लौटने पर पाया कि घर का ताला टूटा हुआ है और ननद व उसके दोनों बेटे घर में कब्जा किए है। इसका विरोध करने पर मारपीट की और सिर पर लोहे की कड़ाही से वार कर दिया।
