झरिया में जयप्रकाश नारायण की मनी पुण्यतिथि

Advertisements

झरिया में जयप्रकाश नारायण की मनी पुण्यतिथि
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): लोकतंत्र सेनानी संघ के तत्वावधान में कतरास मोड़ में बुधवार को भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 46वी पुण्यतिथि मनाई गई। उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम में जयप्रकाश नारायण के साथ आपातकाल के दौरान जेल यात्रा करने वाले संघ के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष हरिश कुमार जोशी, गंगाशरण शर्मा, श्याम सुंदर स्वर्णकार विशेष  रूप से उपस्थित थे ।
अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी ने बताया कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में तानाशाह इंदिरा गांधी की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य किया गया था । कांग्रेस ने देश में आपातकाल लगा कर सभी विरोधी दलों के नेता, पत्रकार, बुद्धिजीवियों को जेल में बंद कर दिया था। उनकी पुण्यतिथि पर उनके द्वारा संपूर्ण क्रांति की जो नींव रखी गई थी, उसे पूरा करने का हम सब को संकल्प लेना चाहिए। मौके पर भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजकुमार अग्रवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर पासवान, भाजपा नेता योगेन्द्र यादव, भाजपा झरिया नगर अध्यक्ष अवधेश साव, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष अशोक प्रसाद बर्णवाल, बजरंग दल के लल्लू  झा, मुन्ना पाण्डेय, दिलीप अडवानी, प्रीतम कुमार शर्मा, विष्णु तिवारी, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, दिनेश कुमार, एकलव्य निषाद, सुरज कुमार बर्णवाल, राहुल रवानी, सुदर्शन कुमार बर्णवाल उपस्थित थें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top