Advertisements


















































झरिया में दोस्त ने की दोस्त की चाकू से वार, पीयूष साव घायल 

डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद : झरिया मेन रोड सब्जी पट्टी के समीप सोमवार देर रात पीयूष साव को उसके दोस्त सोनू ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। पीयूष कोइरीबांध हटिया बाजार में रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को झरिया के एक निजी नर्सिंग होम ले गए, जहां चिकित्सक ने नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, पीयूष साव अपने दोस्तों के साथ खादी भंडार के पीछे शराब पी रहा था, तभी किसी बात को लेकर दोस्तों के साथ कहा-सुनी हो गई, और सोनू ने चाकू से वार कर दिया। आरोपी सोनू पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।



