


















































झरिया में छात्राओं के लिए निःशुल्क एनीमिया जांच शिविर का आयोजन

डीजे न्यूज़ तिसरा,धनबाद :
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा एवं झरिया समृद्धि शाखा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मंच के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर फ्रेंको इंडिया फार्मा के सहयोग से निःशुल्क एनीमिया जागरूकता एवं हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन योशोमती श्री विद्या निकेतन, लाल बाजार, झरिया में किया गया।
शिविर में कक्षा 7, 8 एवं 9 की 88 छात्राओं सहित कुल 19 शिक्षिकाओं एवं मंच सदस्यों की हीमोग्लोबिन जांच की गई। इस दौरान एनीमिया के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।
छात्राओं का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें स्टेशनरी एवं जूस वितरित किए गए, जिससे बच्चों में खास उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम की सराहना करते हुए झरिया शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा एवं समृद्धि शाखा अध्यक्ष जया अग्रवाल ने इसे समाज के लिए एक सराहनीय और उपयोगी प्रयास बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन नेहा मित्तल ने किया।
इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में आशीष भुसानिया, यश अग्रवाल, अनु अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल और कृष्णा अग्रवाल सहित मंच के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही। वहीं फ्रेंको इंडिया फार्मा की ओर से तन्मय बनर्जी (आरएसएम), विकास तिवारी (एएसएम), गौरव बर्नवाल (पीएसओ) और गौतम सागर (पीएसओ) का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।



