झरिया के प्रेम यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार सहित तीन गिरफ्तार

Advertisements

झरिया के प्रेम यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, हथियार सहित तीन गिरफ्तार

डीजे न्यूज, धनबाद : विगत 18 नवंबर को झरिया थानांतर्गत कतरास मोड़ के समीप मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर एक युवक की हत्या करने के मामले में धनबाद पुलिस ने न सिर्फ कांड में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, बल्कि हत्या में प्रयुक्त कट्टा, बाइक और घटना के समय पहना हुआ कपड़ा भी बरामद कर लिया है।

इस संबंध में रविवार को एक प्रेस वार्ता कर धनबाद के सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 18 नवंबर को झरिया के कतरास मोड़ पर बाइक सवार अपराधियों द्वारा प्रेम यादव को गोली मारकर की गई हत्या मामले में मृतक के पिता द्वारा झरिया थाना में मामला दर्ज कराने के बाद वरीय पुलिस अध्क्षक के द्वारा इस मामले में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अनुसंधान के क्रम में कांड में संलिप्त दो अभियुक्तों रोहित कुमार सिंह और कुनाल कुमार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एवं एक अन्य अभियुक्त आकाश गोप को बिहार के वैशाली से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए इन अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कांड में प्रयुक्त किया गया पिस्टल, एक देशी कट्टा, मोटरसाइकिल और घटना के समय पहना हुआ कपड़ा, एक मैगजीन और 03 जिंदा गोली बरामद किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनो अभियुक्तों का पूर्व से ही आपराधिक इतिहास रहा है। तीनों अभियुक्त पूर्व में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के मामले में जेल की हवा भी खा चुके है।

सिटी एसपी ने बताया कि उक्त घटना का मूल कारण मृतक एवं अभियुक्तों के बीच पूर्व का विवाद था। उन्होंने बताया कि कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को उनके अच्छे कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top