


झरिया–जोड़ापोखर स्वास्थ्य केंद्र चासनाला में शनिवार को लगेगा स्वास्थ्य मेला

डीजे न्यूज, तिसरा, धनबाद :
आगामी 10 जनवरी (शनिवार) को झरिया सह जोड़ा पोखर स्वास्थ्य केंद्र, चासनाला में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य मेला को लेकर जयरामपुर क्लस्टर की ओर से ग्रामीणों के साथ बैठक सह जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की गई।
जन-जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एएनएम चंदना चटर्जी, सीएचओ संतोषी रजक एवं सहिया साथी रेखा भट्ट ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य मेला में टीबी, बीपी, शुगर सहित कई तरह की बीमारियों की जांच एक ही स्थान पर की जाएगी। यह स्वास्थ्य मेला ग्रामीणों के लिए सुनहरा अवसर है, जहां विभिन्न प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्रदूषण की मात्रा अधिक होने के कारण सांस और आंखों से संबंधित बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे में समय पर जांच कराना बेहद जरूरी है। स्वास्थ्य मेला में महिलाओं के लिए भी विशेष व्यवस्था रहेगी, जहां जच्चा-बच्चा से जुड़ी सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
इस मौके पर सहिया रानी देवी, शांति देवी, शांतिप्रिया, मंजू देवी, सुनीता देवी, रेखा साहनी, लक्ष्मी दुबे, मुन्नी देवी, मनोरमा देवी, पुष्पलता, किरण, सुलेखा, संजू, पूनम समेत कई ग्रामीण महिलाएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित



