झरिया गोलीकांड: प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान में जुटी पुलिस, वारदात में शामिल अपराधी की तलाश तेज छपरा जिले मे हुई हत्या के मामले का आरोपी था मृतक, एक महीने से झरिया में छिपकर रह रहा था

Advertisements

झरिया गोलीकांड: प्राथमिकी दर्ज कर अनुसन्धान में जुटी पुलिस, वारदात में शामिल अपराधी की तलाश तेज

छपरा जिले मे हुई हत्या के मामले का आरोपी था मृतक, एक महीने से झरिया में छिपकर रह रहा था

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान प्रेम यादव  (पिता – सुनील राय) सा0 फुलवरिया, थाना मकेर, जिला सारण (छपरा) बिहार निवासी के रूप में हुई है।

अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर प्रेम यादव की हत्या को अंजाम दिया गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची झरिया पुलिस ने प्रेम को अचेत अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई जहाँ इलाज के क्रम में उसकी मृत्यु हो गई।

हत्या के मामले में वांछित था मृतक

पुलिस की प्रारंभिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रेम यादव छपरा जिले के भेल्दी थाना कांड संख्या 258/2025 में एक अन्य अपराधी राहुल पांडेय की हत्या के मामले में वांछित था। प्रेम यादव लगभग एक महीने से झरिया में छिपकर रह रहा था, ताकि पुलिस की गिरफ्त से बच सके।

गैंगवार की आशंका

अग्रतर जांच में पुलिस को ऐसे संकेत मिले हैं कि यह हत्या गैंगवार का परिणाम हो सकती है। चूंकि मृतक स्वयं एक गंभीर आपराधिक मामले में आरोपी था, इसलिए संभव है कि पुरानी रंजिश की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो।

झरिया पुलिस ने कांड दर्ज कर अनुसन्धान तेज कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई जारी है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top