Advertisements


























































झरिया गोलीकांड: इलाज के दौरान जख्मी युवक की मौत

बिहार के छपरा का रहने वाला था मृत प्रेम यादव, ट्रक में काम करता था
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ स्थित रतनजी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार दोपहर को हुई गोलीबारी की घटना में जख्मी युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई।
युवक की पहचान बिहार के छपरा निवासी प्रेम यादव (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वह सुनील राय का पुत्र है । बताया जाता है कि मृतक एक से डेढ़ महीने पहले ही झरिया आया था। वह ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के अधीन 16 चक्का ट्रक में कार्य कर रहा था ।



