झरिया–बलियापुर मार्ग पर कोयला ट्रक फंसा, अवैध तस्करी के आरोपों से मचा हड़कंप

Advertisements

झरिया–बलियापुर मार्ग पर कोयला ट्रक फंसा, अवैध तस्करी के आरोपों से मचा हड़कंप

 

डीजे न्यूज़ तिसरा,धनबाद :

घनुडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत मोहरीबांध शिव मंदिर के समीप झरिया–बलियापुर मुख्य मार्ग पर बीती रात एक कोयला लदा ट्रक खराब हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जाता है कि ट्रक का क्राउन टूट जाने के कारण वह बीच सड़क पर ही फंस गया। रातभर कोयला तस्करों द्वारा ट्रक को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। सुबह होते ही मौके पर काफी संख्या में लोग जुट गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी मार्ग से रात के समय नियमित रूप से अवैध कोयला लदे ट्रक गुजरते हैं। इसी क्रम में यह ट्रक भी बीच सड़क पर खराब हो गया। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने फिलहाल ट्रक को अपने कब्जे में नहीं लिया है। इस संबंध में घनुडीह ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर ट्रक के कागजात मंगाए गए हैं। जांच की जा रही है कि कोयला वैध है या अवैध, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बताया जा रहा है कि तीसरा एवं घनुडीह ओपी क्षेत्र में इन दिनों कोयला तस्कर काफी सक्रिय हैं। तीसरा थाना क्षेत्र के चांद कुइया और गोल्डन पहाड़ी इलाके में अवैध खनन जोरों पर है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन और प्रबंधन एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर मामले से पल्ला झाड़ लेते हैं।

जानकारी के अनुसार, अवैध कोयला काटने के लिए दूसरे जिलों और राज्यों से लोग लाए जाते हैं, जिनके रहने-खाने की व्यवस्था तस्करों द्वारा की जाती है। वहीं घनुडीह ओपी क्षेत्र के चीन कोठी, जोरिया, पांडेबेरा, फतेहपुर सहित अन्य इलाकों से कोयले की तस्करी की जा रही है। परियोजनाओं और अवैध खनन से निकाले गए कोयले को एकत्र कर ट्रकों के माध्यम से बाहर भेजा जाता है।

उक्त ट्रक भी घनुडीह से तीसरा की ओर जा रहा था, इसी दौरान वह खराब होकर सड़क पर खड़ा हो गया। उपचालक ने बताया कि कोयला पास के ही इलाके से लोड किया गया था। लोगों की भीड़ बढ़ती देख चालक और उपचालक मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अवैध कारोबार से बीसीसीएल के साथ-साथ देश को भी भारी नुकसान हो रहा है। प्रशासन से शिकायत करने पर कई बार यह कहकर टाल दिया जाता है कि “ऊपर से हरी झंडी मिली है।” फिलहाल ट्रक में लदे कोयले की जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top