जहरीली गैस रिसाव मामला:डीसी ने जांच टीम गठित करने का दिया निर्देश प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को तत्काल शिफ्ट करें: डीसी

Advertisements

जहरीली गैस रिसाव मामला:डीसी ने जांच टीम गठित करने का दिया निर्देश

प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को तत्काल शिफ्ट करें: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद: पुटकी अंचल अंतर्गत केंदुआडीह के विभिन्न बस्तियों में जहरीली गैस रिसाव मामले को उपायुक्त आदित्य रंजन ने गंभीरता से लिया है। इस मामले को लेकर डीसी ने समाहरणालय स्थित सभागार में बीसीसीएल, डीजीएमएस, स्वास्थ विभाग, आपदा विभाग तथा जेआरडीए की टीम के साथ बैठक की। बैठक में जहरीली गैस रिसाव के कारण, रोकथाम के उपाय, प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह तत्काल शिफ्ट करने, घटना में हुए मृत्यु पर लापरवाही पर कार्रवाई करने समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने कहा कि घटना के पश्चात बीसीसीएल, जिला प्रशासन, स्थानीय थाना द्वारा संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया गया। प्रारंभिक सूचना व क्षेत्रीय निरीक्षण में राहत एवं बचाव कार्य में समुचित तत्परता का अभाव दिखा । बीसीसीएल प्रबंधन एवं संबंधित एजेंसियों के बीच समुचित समन्वय का अभाव भी देखा गया।

उपायुक्त ने उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए घटना की वस्तुस्थिति ज्ञात करने, उत्तरदायित्य निर्धारण करने तथा भविष्य हेतु सुधारात्मक उपाय सुझाने के निमित्त  जांच समिति का गठन किया है। उक्त जांच में क्रमवार सभी घटना की जांच की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि किसकी लापरवाही से लोगों की जान गई है। जांच के उपरांत जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

इसके अलावा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को तत्काल कही दूसरे जगह शिफ्ट की जाएगी। इसके लिए उन्होंने एरिया जीएम बीसीसीएल को तत्काल टेंट सिटी निर्माण करने हेतु निर्देशित किया जिसमें ठंड से बचने, पीने का पानी, खाना, बिजली शौचालय की व्यवस्था होगी। साथ हीं 24 घंटे एम्बुलेंस और डॉक्टर की व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया गया। बीसीसीएल की टीम भी कैप करेगी, साथ ही जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट रहेगी।

मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा, महाप्रबंधक पीबी एरिया, बी०सी०सी०एल०, महाप्रबंधक (सुरक्षा), बी०सी०सी०एल०, महाप्रबंधक (रेस्क्यू), बी०सी०सी०एल०, समेत डीजीएमएस, स्वास्थ विभाग, आपदा विभाग तथा जेआरडीए की टीम मौजूद रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top