जहरीली गैस रिसाव: डीसी- एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण अस्पताल में इलाजरत प्रभावित लोगों से मिलकर जाना हालचाल केंदुआडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी किया गया निरीक्षण, प्रभावित नागरिकों के साथ की बैठक प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को तत्काल कैंप में शिफ्ट होने की अपील की स्थाई तौर पर विस्थापन को लेकर भी प्रभावित लोगों से की गई अपील

Advertisements

जहरीली गैस रिसाव: डीसी- एसएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

अस्पताल में इलाजरत प्रभावित लोगों से मिलकर जाना हालचाल

केंदुआडीह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी किया गया निरीक्षण, प्रभावित नागरिकों के साथ की बैठक

प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को तत्काल कैंप में शिफ्ट होने की अपील की

स्थाई तौर पर विस्थापन को लेकर भी प्रभावित लोगों से की गई अपील

डीजे न्यूज, धनबाद: पुटकी अंचल अंतर्गत केंदुआडीह के विभिन्न बस्तियों में जहरीली गैस रिसाव मामले को लेकर उपायुक्त आदित्य रंजन तथा वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुक्रवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने राजपूत बस्ती, केंदुआडीह थाना, केंदुआडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुस्तौर स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान बीसीसीएल, आईआईटी आईएसएम, डीजीएमएस, सिंफर, स्वास्थ विभाग, आपदा विभाग तथा जेआरडीए की टीम मौजूद रही।


उपायुक्त ने टेक्निकल टीम के साथ जहरीली गैस स्राव वाले क्षेत्र में जाकर स्थिति का आकलन किया। इसके अलावा कुस्तौर स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत प्रभावित नागरिकों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। साथ ही डॉक्टर को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके उपरांत उपायुक्त, एसएसपी तथा बीसीसीएल सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों के साथ केंदुआडीह थाना परिसर में वार्ता कर उनकी मांगों को सुना। इस दौरान सभी प्रभावित लोगों के समस्याओं, विचारों और बातों को सभी ने सुना।

उपायुक्त ने कहा कि जिन घरों में लोग रह रहे हैं और काफी खतरनाक है, समस्या आज की नहीं दशकों की है। उन्हें सालों पहले विस्थापन होना था परंतु कतिपय कारणों से शिफ्ट नहीं हुए हैं। आज यहां के स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक कर अनुरोध और अपील की गई है कि समय सीमा तय कर जल्द से जल्द सभी लोग इस डेंजर जोन से शिफ्ट हो जाए। इसके लिए बेलगड़ियां और कर्माटांड़ में व्यवस्था की गई है। हमारी कोशिश है की बेलगड़ियां टाउनशिप को और भी बेहतर बनाया जाए ताकि लोग स्वेच्छा के साथ शिफ्ट हो जाए। तत्कालीन व्यवस्था में टेंट का निर्माण किया गया है जहां रहना, खाना, पानी, शौचालय, बिजली आदि सभी की व्यवस्था की गई है। तत्काल सभी नागरिक टेंट में शिफ्ट हो जाए और यहां तब तक रहें जब तक की वातावरण सामान्य नहीं हो जाता।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में केंदुआडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और कुस्तौर स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल हैं जिसकी क्षमता बढ़ाई जा रही है और साथ ही जब तक वातावरण सामान्य नहीं हो जाता तब तक यह अस्पताल 24 घंटे चलते रहेगी। जिसमें ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड और सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहेगी, डॉक्टर भी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। साथ ही एंबुलेंस की डेडीकेटेड टीम थाना में 24 घंटे मौजूद है जिसमें ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है। जैसे ही किसी प्रकार की सूचना मिलेगी तुरंत उसे एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह घटना काफी दुखद है इसमें दो लोगों की मृत्यु हुई है। हमारी जांच टीम गठित हो चुकी है जल्द ही पूरी जांच कर ली जाएगी। इसमें जिस किसी की भी लापरवाही उजागर होगी उस पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आप सभी चिंता मुक्त होकर अपने-अपने घरों से टेंट सिटी में शिफ्ट हो जाए। आपके घरों की समुचित सुरक्षा की व्यवस्था हमारी होगी। थाना की टीम, सिटी हॉक की टीम दिन-रात आपके घरों की सुरक्षा में तैनात रहेगी। साथ ही आपकी सुरक्षा टेंट सिटी में भी हमारी जिम्मेदारी होगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top