

झूमर प्रतियोगिता में कलाकारों ने दिखाई झारखंडी संस्कृति की झलक,
झारखंडी भाषा-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का आयोजन जरूरी: विधायक चंद्रदेव
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): कुसमाटांड़ दुर्गा मंदिर प्रांगण में बासी विजया मेला के उपलक्ष्य में शनिवार की रात रंगारंग झूमर नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बोकारो की मशहूर महिला झूमर कलाकार रेवती महतो, पश्चिम बंगाल के कोटशिला (पुरुलिया) की ममता महतो, पहाड़पुर के ज्योतिष महतो एवं कुसमाटांड़ के जय मां दुर्गा क्लब के झूमर टीमों ने भाग लिया। सभी टीम के कलाकारों ने बारी-बारी से एक से बढ़कर एक झूमर नृत्य व गीत प्रस्तुत किया, जो काफी आकर्षक रहा। रातभर लोग मांदर की थाप पर थिरकते रहे । बतौर मुख्य सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो ने भी कार्यक्रम का लुत्फ उठाया।
विधायक ने झारखंडी भाषा एवं संस्कृति को बढ़ावा देने तथा इसकी रक्षा के लिए इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया। विधायक ने प्रतिभागी झूमर दल के कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद महतो, गोपाल चंद्र महतो, सुनील महतो, बुधनलाल महतो, भोलानाथ महतो, मनबोध रवानी, सुरेश रवानी, शिव शंकर महतो, उमाशंकर महतो, खगेन गोराय, गोपाल गोराय समेत सैकड़ो थे।
