



झूमर प्रतियोगिता के साथ बलियापुर में विनोद मेला का समापन

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):झारखंड आंदोलन के पुरोधा पूर्व सांसद स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो की पुण्यतिथि पर बलियापुर स्थित उनके समाधि स्थल पर आयोजित सप्ताह व्यापी विनोद मेला के अंतिम दिन बुधवार की रात रंगारंग झूमर नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरुलिया स्थित आड़शा के प्रख्यात झूमर कलाकार राजदूत महतो की झूमर टीम के महिला कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झूमर नृत्य व गीत प्रस्तुत किया जो काफी आकर्षक रहा। दर्शकों ने कार्यक्रम की काफी सराहना किया।
विधायक चंद्रदेव महतो, मेला कमेटी के अध्यक्ष राहुल कुमार महतो, महावीर महतो, हीरो चरण महतो, परिमल महतो, छोटू अंसारी समेत सैकड़ो दर्शकों ने ठंड के बावजूद कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इसी के साथ विनोद मेला का समापन हो गया। मेला कार्यक्रम को संपन्न कराने में मेला कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यों का योगदान रहा।



