Advertisements


झूमर प्रतियोगिता का आयोजन
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): जितिया पर्व के मौके पर पहाड़पुर में रविवार की रात रंगारंग झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहाड़पुर एवं कुसमाटांड़ झूमर दल के कलाकारों ने झूमर नृत्य गीत प्रस्तुत कर सबों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने रात भर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। आयोजन समिति की ओर से झूमर दलों को पुरस्कृत किया गया। सफल बनाने में हीरु चरण महतो, शत्रुघ्न महतो, दुर्गा चरण महतो, फूलचंद महतो, राजन महतो आदि का योगदान रहा। इसके अलावे जितिया बलियापुर, रघुनाथपुर, कुयलुडी, प्रधानखंटा गांव में भी झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
