झामुमो नेता शंकर रवानी एवं उनकी पत्नी बालिका देवी हत्याकांड के फरार अभियुक्त गुज्जर के गिरिडीह आवास पर इश्तिहार पांच जनवरी तक अदालत में हाजिर होने का निर्देश

Advertisements

झामुमो नेता शंकर रवानी एवं उनकी पत्नी बालिका देवी हत्याकांड के फरार अभियुक्त गुज्जर के गिरिडीह आवास पर इश्तिहार

पांच जनवरी तक अदालत में हाजिर होने का निर्देश
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद) : वर्ष 2020 में गौरखूंटी में हुए झामुमो नेता शंकर रवानी एवं उनकी पत्नी बालिका देवी की दोहरी हत्या के मामले में कांड संख्या 84/20 दर्ज की गई थी। मामले में सभी अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया जा चुका है, लेकिन मुख्य अभियुक्त गुज्जर उर्फ उजैर उर्फ माइकल, पिता अब्दुल कयूम, निवासी गद्दी मोहल्ला, गिरिडीह लंबे समय से फरार चल रहा था।
फरार अभियुक्त के खिलाफ माननीय न्यायालय धनबाद, समा रौशनी कुल्लू के न्यायालय द्वारा इश्तिहार जारी किया गया था। इसी क्रम में गुरुवार को जोड़ापोखर अंचल पुलिस निरीक्षक आशुतोष कुमार एवं पुलिस अवर निरीक्षक मोहम्मद अफरोज ने गिरिडीह पुलिस टीम के सहयोग से अभियुक्त के घर जाकर इश्तिहार तामील किया।
न्यायालय ने अभियुक्त को 5 जनवरी 2026 तक सशरीर अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। निर्धारित तिथि तक अदालत में उपस्थित नहीं होने की स्थिति में उसके विरुद्ध विधि अनुसार कुर्की–जप्ती की कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top