Advertisements



झामुमो नेता को पत्नी शोक
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): झामुमों नेता बलदेव सोरेन की पत्नी 47 वर्षीय लिख्मिणी देवी का निधन रविवार को हो गया। उनके निधन से मोर्चा कार्यकर्ता एवं समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई ।सूचना पाकर मोर्चा के युवा नेता जग्गू महतो, 20 सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र किस्को, सुदाम रजवार, विजय महतो, संतोष बेणेश्वर नाथ, सचिन महतो, बबलू सोरेन, राजा सोरेन आदि कर्माटांड़ स्थित आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सदोक संवेदना प्रकट किया।