Advertisements

झामुमो नेता को पितृशोक
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : तेतुलमारी के नागरीकला उत्तर पंचायत निवासी झामुमो के वरीय नेता भागीरथ महतो के पिताजी रतन महतो (78 वर्ष) का निधन बुधवार को हो गया। उनके निधन की जानकारी पाकर विधायक मथुरा प्रसाद महतो के भाई बसंत महतो सहित मोर्चा के अन्य लोग नगरीकला पहुंचे और शोक प्रकट किया। श्रद्धांजलि देने वालो में मनोज निषाद, बीरु सिंह, मंटु महतो, बबलू महतो आदि शामिल थे।