

झामुमो ने मंत्रियों को मिली धमकी पर जताई चिंता, शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को दी गई खुलेआम धमकी की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तार की मांग की है।
जिला प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन तुरंत इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे। जिस तरह से मंत्रियों को धमकी दी जा रही है, वह न केवल चिंताजनक है बल्कि लोकतंत्र के लिए भी गंभीर खतरा है। राज्य सरकार को दोनों मंत्रियों की सुरक्षा तत्काल बढ़ानी चाहिए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। झामुमो ने स्पष्ट किया है कि पार्टी इस पूरे मामले पर गंभीरता से नजर रखे हुए है और दोषियों की गिरफ्तारी तक आवाज बुलंद करती रहेगी।
