
झामुमो का के स्थापना दिवस पर गिरिडीह के झंडा मैदान में उमड़ा जनसैलाब, सीएम हेमंत और कल्पना ने किया अभिवादन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के 52वें स्थापना दिवस के अवसर पर गिरिडीह के झंडा मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडा मैदान में उपस्थित जनसमूह का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और पारंपरिक अंदाज में “जोहार” कर लोगों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में ढोल-नगाड़ों की थाप और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया।
चांदी का मुकुट पहनाकर किया गया सम्मान
समारोह में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद दोनों ने स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटकर खुशी का इजहार किया।
दूर-दराज से उमड़े हजारों समर्थक
स्थापना दिवस समारोह में जिले के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। पूरे कार्यक्रम स्थल पर झामुमो के झंडे लहराते रहे और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
इस मौके पर झामुमो के कई कद्दावर नेता, मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। झारखंड की राजनीतिक फिजा में झामुमो के इस शक्ति प्रदर्शन को आगामी चुनावों के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।