
झामुमो जिला कमेटी में बिरनी को मिला बड़ा प्रतिनिधित्व, कार्यकर्ताओं में खुशी
ममताज, असगर और राजू अंसारी बने झामुमो जिला मोर्चा के पदाधिकारी
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : झामुमो जिला कमेटी में बिरनी प्रखंड के तीन नेताओं को महत्वपूर्ण पदभार सौंपा गया है। ममताज अंसारी को झामुमो व्यवसायी मोर्चा का जिला कोषाध्यक्ष, असगर अंसारी को अल्पसंख्यक मोर्चा का जिला सचिव और राजू अंसारी को युवा मोर्चा का जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
इन नियुक्तियों से बिरनी के झामुमो कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। प्रखंड के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष, केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन, मंत्री सुदिव्य सोनू, विधायक कल्पना सोरेन और केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय को बधाई दी और आभार व्यक्त किया। नव-नियुक्त व्यवसायी मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष ममताज अंसारी ने कहा कि पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसे निःस्वार्थ और ईमानदारी से पूरा करेंगे। वे राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव पहुंचाकर संगठन को मजबूत करेंगे। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव असगर अंसारी ने कहा कि झामुमो धर्मनिरपेक्ष मूल्यों वाली पार्टी है और वह अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे। युवा मोर्चा के जिला कोषाध्यक्ष राजू अंसारी ने कहा कि संगठन को सरिया, बिरनी और बगोदर क्षेत्र में और मजबूत बनाकर बगोदर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की स्थिति को और मजबूत किया जाएगा। बधाई देने वालों में सुरेंद्र पंडित, तस्लीम अंसारी, मंजूर अंसारी, इदरीश अंसारी, रिजवी अंसारी समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।