झमाडा अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दुर्गा पूजा से पहले सुधार का आश्वासन

Advertisements

झमाडा अधिकारियों ने किया निरीक्षण, दुर्गा पूजा से पहले सुधार का आश्वासन

डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): झरिया विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से चल रही लचर जलापूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश है। इसे देखते हुए शुक्रवार को झमाडा के अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया और जमीनी हालात का जायजा लिया।
सबसे पहले भालगोड़ा इलाके का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति देखी। इसके बाद डिगवाडीह मांझी बस्ती पहुंचे, जहां लगाए जा रहे वॉल्व कार्य की प्रगति का अवलोकन किया गया।

झमाडा के अधिकारी टी.एम. ने बताया कि झरिया विधायक रागिनी सिंह के निर्देश पर पानी की किल्लत दूर करने के लिए तेजी से काम हो रहा है और दुर्गा पूजा से पहले जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी। निरीक्षण टीम में एसडीओ जलापूर्ति सचिन झा, जेई आलोक कुमार, जेई आशुतोष राणा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। इस दौरान दिशा संगठन के सदस्य राज किशोर जेना, सुजीत सिन्हा, तपन रॉय, महबूब, जनार्दन, वीरेंद्र वर्मा और नगीना पासवान भी उपस्थित थे।

निरीक्षण दल ने भालगड़ा, तारा बगन, बलूबकड़, होरलाडीह कब्रिस्तान, सब्जी बागान समेत कई इलाकों का दौरा किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां के करीब 6000 की आबादी पानी की भारी किल्लत झेल रही है। स्थिति यह है कि पिट वाटर भी बंद पड़ी है और लोगों को दूरदराज से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल जाने से पहले सिर पर पानी लादकर घर लाने को मजबूर हैं।

स्थानीय निवासी महेंद्र भगत ने कहा कि विधायक से इस मुद्दे पर दो दिन पहले टेलीफोनिक बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने खुद क्षेत्र का दौरा कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया था। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि भालगोड़ा और आसपास के इलाकों में जल संकट खत्म करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

मौके पर कमलेश राम, प्रमोद राम, अशोक महतो, गौरव, सुरेंद्र, संतोष यादव आदि थे।

इधर जलापूर्ति क्षेत्र दो के शिवाजी नगर, जोड़ापोखर और जियलगोरा के उपभोक्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि झमाडा के अधिकारियों को दूसरे क्षेत्र की समस्याये नजर नहीं आती। झमाडा की टीम को उनके क्षेत्र का दौरा किया जाना था। इस मामले में पानी-बिजली उपभोक्ता मंच के किशोर कुमार ने कहा कि झमाडा के सभी अधिकारी नये है जिस कारण उन्हें पाइप नेटवर्क और अन्य तकनीकि जानकारी का अभाव है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top