झींझीपहाड़ी के प्राचीन शिव मंदिर के विकास का मुद्दा लोकसभा में उठा

Advertisements

झींझीपहाड़ी के प्राचीन शिव मंदिर के विकास का मुद्दा लोकसभा में उठा

डीजे न्यूज, धनबाद: सांसद  ढुलू महतो ने लोकसभा में बाघमारा के झींझीपहाड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुनरुद्धार और पर्यटन विकास से जुड़े प्रश्न उठाए। उन्होंने केंद्र सरकार से पूछा कि क्या ‘तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान’ योजना के तहत इस मंदिर के पुनर्विकास की कोई योजना है। सांसद ने सरकार से यह भी जानकारी मांगी कि यदि यह योजना प्रस्तावित है, तो मंदिर के ऐतिहासिक और वास्तुकला महत्व को सुरक्षित रखने के लिए क्या प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, मंदिर के आसपास स्वच्छता, सुविधाओं और आधारभूत संरचना के सुधार के लिए क्या वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने उत्तर में स्पष्ट किया कि वर्तमान में बाघमारा स्थित इस प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का कोई प्रस्ताव मंत्रालय के विचाराधीन नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत प्रस्तावों की समीक्षा एक सतत प्रक्रिया है और राज्य सरकारों/संघ राज्य क्षेत्रों से प्राप्त अनुरोधों पर दिशा-निर्देशों के अनुसार विचार किया जाता है। मंत्री ने यह भी बताया कि झारखंड में फिलहाल देवघर स्थित ‘बाबा बैद्यनाथ धाम’ के विकास की परियोजना को स्वीकृति दी गई है। इस पर सांसद ने कहा कि बाघमारा का यह प्राचीन शिव मंदिर ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और सरकार को इसके पुनरुद्धार हेतु विशेष पहल करनी चाहिए। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध किया कि इस मंदिर के संरक्षण और विकास के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top