जहां सरकारी तंत्र कमजोर पड़ता है, वहां वनवासी कल्याण परिषद के कार्यकर्ता सेवा और समर्पण की मिसाल पेश करते हैं : विनय सिंह

Advertisements

जहां सरकारी तंत्र कमजोर पड़ता है, वहां वनवासी कल्याण परिषद के कार्यकर्ता सेवा और समर्पण की मिसाल पेश करते हैं : विनय सिंह
48 विस्तारकों को सामग्री देकर हरी झंडी दिखाते हुए क्षेत्र में रवाना किया गया
डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज पंचायत स्थित शहीद सीताराम उपाध्याय किसान प्रशिक्षण भवन सह उत्पादन केंद्र महादेव मंडा में गिरि वनवासी कल्याण परिषद् द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय विस्तारक ग्राम संपर्क अभियान हेतु प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन बुधवार को कार्यक्रम का चौथा सत्र संपन्न हुआ।
सत्र की शुरुआत मुख्य अतिथि इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने भारत माता, भगवान श्रीरामचंद्र, धरती आबा बिरसा मुंडा, वनवासी कल्याण आश्रम के संस्थापक बाला साहब देशपांडे एवं अमर शहीद सीताराम उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर की। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री विजय टुडू ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम पिछले 55 वर्षों से सेवा, संगठन और जागरण के 14 आयामों के माध्यम से जनजातीय समाज के विकास में कार्यरत है। संथाल परगना प्रांत में गिरि वनवासी कल्याण परिषद के माध्यम से शिक्षा, चिकित्सा, खेलकूद, आर्थिक स्वावलंबन, श्रद्धा जागरण, लोक कला एवं जनजातिहित रक्षा जैसे क्षेत्रों में निरंतर कार्य किया जा रहा है। मुख्य अतिथि इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने कहा कि वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना 26 दिसंबर 1952 को बाला साहब देशपांडे ने की थी। झारखंड प्रांत में वर्ष 1969 से बनवासी कल्याण केंद्र विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में वनवासी कल्याण परिषद का योगदान अनुकरणीय है। जहां सरकारी तंत्र कमजोर पड़ता है, वहां परिषद के कार्यकर्ता सेवा और समर्पण की मिसाल पेश करते हैं। कार्यक्रम के अंत में 48 विस्तारकों को सामग्री प्रदान कर हरी झंडी दिखाते हुए क्षेत्र में रवाना किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धा जागरण केंद्र प्रांतीय टोली सदस्य शरत भक्त, प्रांतीय महासमिति सदस्य गिरीष कुमार भक्त, विभाग संगठन मंत्री विजय टुडू, जिला संगठन मंत्री दीपक सोरेन, जिला महिला प्रमुख बबली देवी, वार्ड सदस्य रामप्रसाद महतो, संच प्रमुख कैलाश महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top