

























































जगत जननी श्री श्री मां शारदा देवी का 173वां जन्मतिथि धूमधाम से संपन्न

डीजे न्यूज, धनबाद: रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी बैंक मोड़ धनबाद में गुरुवार को श्री श्री जगत जननी माँ शारदादेवी का 173वां जन्मतिथि धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। सभी भक्तों ने हर्षोल्लास एवं भक्ति के साथ इस उत्सव का आनंद उठाया । सर्वप्रथम श्री श्री मां शारदा देवी की विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद हवन, चंडी पाठ एवं पुष्पांजलि इत्यादि संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर समिति के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसका नेतृत्व डॉक्टर सुजाता चटर्जी ने की। तत्पश्चात भक्तजन, सदस्य व अतिथियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया ।
इस कार्यक्रम में शारदा संघ के सदस्यगण एवं विवेकानंद आश्रम के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
सफल करने में रामकृष्ण विवेकानंद सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल चटर्जी एवं सचिव अधिवक्ता सुजीत चंद्र मल्लिक, अशोक विश्वास, मानस चक्रवर्ती, बादल सरकार, बापी विश्वास, नदिया नंदन घोष, चंदन मैत्रा, अभिजीत राय, सत्यजीत कोले, विश्वनाथ साधुखा, शारदा संघ के लीना मोइत्रा, मुक्ति सरकार, नूपुर मोइत्रा श्याम बनर्जी ,झिलिक, अमल मुखर्जी का विशेष योगदान रहा। संघ के वरिष्ठ सदस्य रोहिणी आईच ने भक्तों, सदस्य एवं अतिथियों को धन्यवाद दिए।



