
जेपीएससी में परचम लहराने वाले विवेक और स्वीटी हुए सम्मानित
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद):
डुमरा में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जेपीएससी की परीक्षा में परचम लहराने वाले केशरगढ़ के विवेक चौधरी तथा घोराठी की स्वीटी कुमारी को सम्मानित किया गया। जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, डुमरा दक्षिण की पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी नम्रता सिंह, बेरमो डीएसपी नवल किशोर सिंह तथा बाघमारा सीओ गिरजा नंद किस्कू ने दोनों प्रतिभावान विद्यार्थियों को मोमेंटो और अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
समाज के लिए बनें मार्गदर्शक: जिप अध्यक्ष
जिप अध्यक्ष शारदा ने दोनों छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी उपलब्धि प्रेरणादायक है। उन्होंने अपने अनुभव अन्य छात्रों के साथ साझा करने और समाज के लिए मार्गदर्शक बनने के लिए प्रेरित किया।
शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी रहा है बाघमारा: सीओ
सीओ गिरजानंद ने बाघमारा को शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी बताते हुए कहा कि विवेक और स्वीटी जैसे मेधावी छात्रों के कारण अन्य छात्रों का मनोबल बढ़ेगा। बाघमारा हमेशा से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है।
कार्यक्रम में बेरमो डीएसपी नवल किशोर सिंह, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शेखर सिंह, शैलेंद्र सिंह, मिथलेश कुमार, संजय पांडेय, डॉ. मुकेश राय, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। यह सम्मान समारोह क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बना और शिक्षा के प्रति उत्साह को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।