
जेपीएससी में चयनित राहुल का ढोल-नगाड़े बजाकर स्वागत, गांव में मना जश्न
बिरनी क्षेत्र के चार युवकों ने हासिल की प्रशासनिक सफलता, जिले का बढ़ाया मान
डीजे न्यूज, बिरनी (गिरिडीह) : बिरनी प्रखंड के बाराडीह पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती गांव बिराजपुर पर मंगलवार को जश्न का माहौल देखने को मिला, जहां गांव के होनहार युवक राहुल कुमार के जेपीएससी परीक्षा में प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में चयन होने पर ग्रामीणों ने भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।
राहुल कुमार, जो एक निजी स्कूल में कार्यरत प्रभु मिस्त्री एवं आंगनबाड़ी सेविका कुमारी अनिता के पुत्र हैं, ने कठिन संघर्ष और परिश्रम के बल पर झारखंड में छठवीं रैंक प्राप्त की है। यह न सिर्फ बिरनी प्रखंड बल्कि गिरिडीह जिले के लिए भी गर्व का क्षण है, क्योंकि राहुल ने जिले में टॉप किया है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा उपस्थित रहे, जिनका ग्रामीणों ने भी गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया। डीएसपी कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि बिरनी क्षेत्र में शिक्षा का स्तर अब तेजी से ऊपर उठ रहा है। वर्ष 2025 में बिरनी के चार युवकों का जेपीएससी में चयन होना इस बात का प्रमाण है कि यह इलाका अब प्रतिभा की पहचान बन रहा है। वहीं राहुल कुमार ने भावुक होकर कहा कि मेरे माता-पिता ने विषम परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानी। उन्हीं के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन से यह मुकाम हासिल कर सका हूं। मैंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है, इसलिए मेरा पहला कर्तव्य होगा कि प्रशासनिक सेवा में रहते हुए गरीबों को न्याय दिला सकूं।
समारोह में उपस्थित लोग
पंचायत समिति सदस्य टेक नारायण पंडित
भाजपा नेता रामकृष्ण वर्मा, अशोक कुशवाहा
बसंत कुमार यादव, बैजनाथ प्रसाद यादव
बजरंग दल नेता निरंजन कुमार
ग्रामीणों ने इस मौके पर मिठाइयाँ बांटी, ढोल-नगाड़े बजाए और फूल-मालाओं से राहुल कुमार व डीएसपी विजय कुशवाहा का स्वागत किया। यह आयोजन न केवल एक युवा की सफलता का उत्सव था, बल्कि पूरे इलाके के लिए एक प्रेरणादायक संदेश भी।