
जेपीएससी में छठवां रैंक लाने वाले राहुल विश्वकर्मा का भव्य सम्मान
गरीब परिवार से जेपीएससी तक, मेहनत से मिली बड़ी सफलता
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत बाराडीह पंचायत के सुदूर्वर्ती बिराजपुर गांव निवासी निजी शिक्षक प्रभु राणा के पुत्र राहुल कुमार विश्वकर्मा ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में छठवां स्थान हासिल कर प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में चयन पाकर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर बढ़ई-विश्वकर्मा समाज की ओर से सिमराढाब पंचायत भवन में उनका भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया।
समारोह में प्रदेश महासचिव देवनाथ राणा, जिला अध्यक्ष देवकी राणा समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में राहुल कुमार विश्वकर्मा को अंगवस्त्र और बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान ग्रहण करने के बाद राहुल ने समाज के बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और कहा कि यह सफलता गॉड गिफ्ट नहीं, बल्कि निरंतर मेहनत और परिश्रम का परिणाम है। मैंने गरीबी को नजदीक से देखा है, इसलिए इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देता हूँ।
समारोह में वक्ताओं ने राहुल की उपलब्धि को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज की रीढ़ है। जो शिक्षा का ‘दूध’ पियेगा, वही दहाड़ेगा और जीवन में आगे बढ़ेगा। जेपीएससी परीक्षा में छठवां रैंक लाकर राहुल ने न केवल बिराजपुर बल्कि पूरे बढ़ई-विश्वकर्मा समाज का मान बढ़ाया है। अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने की, जबकि संचालन रामकिसुन विश्वकर्मा ने किया। मौके पर विनोद राणा, सुनील राणा, उषा कुमारी, प्रियंका शर्मा, दिव्या कुमारी, राधेश्याम राणा, दिलीप दास, राजू विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, राजदेव विश्वकर्मा, शंकर राणा, फागू राणा, विष्णु राणा, रामदेव राणा, पिंटू राणा, बालेश्वर राणा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।