

जेपीएससी में 144वीं रैंक लाने वाले अरबाज हसन का राजगंज में भव्य स्वागत

डीजे न्यूज, राजगंज (धनबाद):
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) परीक्षा में 144वीं रैंक प्राप्त कर राजगंज थाना क्षेत्र के कुल्ही निवासी अरबाज हसन ने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बुधवार को उनके घर लौटने पर राजगंज में जोरदार स्वागत किया गया।
राजगंज मस्जिद के पास मोहम्मद फहीम अंसारी, मोहम्मद जेनुल, मोहम्मद सफीक अंसारी, मोहम्मद खुर्शीद आलम, मोहम्मद अकबर और मोहम्मद मुमताज़ अंसारी सहित कई मित्रों और गणमान्य लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और मिठाइयाँ बांटकर खुशी जाहिर की।
अरबाज हसन ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा, “लगन, मेहनत और धैर्य से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”
उनके पिता नज़रुल हसन, जो सिलाई का कार्य करते हैं, भावुक होकर बोले, “हमने पाई-पाई जोड़कर बेटे की पढ़ाई करवाई। आज उसकी सफलता पर गर्व हो रहा है।”
अरबाज की इस सफलता से पूरे इलाके में खुशी की लहर है और युवाओं के लिए यह एक प्रेरणादायक उदाहरण बन गया है।
