जेपी नड्डा का संगठनात्मक मंत्र : संगठन व्हाट्सएप से नहीं, जमीनी संपर्क से मजबूत होगा

Advertisements

जेपी नड्डा का संगठनात्मक मंत्र : संगठन व्हाट्सएप से नहीं, जमीनी संपर्क से मजबूत होगा

डीजे न्यूज, देवघर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को देवघर सर्किट हाउस में प्रदेश पदाधिकारियों के साथ हुई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद पूरे झारखंड में संगठन को नये सिरे से मजबूती देना शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी का ढांचा सिर्फ फोन और व्हाट्सऐप से नहीं चल सकता, बल्कि नेताओं को जमीन पर उतरकर सक्रिय रहना होगा।

नेताओं का साल में 25–30 दिन क्षेत्र में प्रवास अनिवार्य

नड्डा ने निर्देश दिया कि सांसद, विधायक और पदाधिकारी साल में कम से कम 25 से 30 दिन अपने क्षेत्र में प्रवास करें। प्रवास के दौरान स्थानीय राजनीतिक समीकरण, वातावरण और संभावनाओं का विश्लेषण करते हुए एक से पांच वर्ष की रणनीति तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों, चाय दुकानों, टोले–मोहल्लों में लोगों से सीधे जुड़ने की आदत डाली जाए।

युवाओं को अधिक अवसर, संगठन में ऊर्जा भरने पर जोर

भाजपा अध्यक्ष ने 25 से 35 वर्ष आयु वर्ग के अधिक युवाओं को संगठन से जोड़ने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि संगठन में नयी ऊर्जा और नई सोच लाना समय की जरूरत है।

राज्य सरकार की विफलताओं पर बात करें, भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताएं

नड्डा ने निर्देश दिया कि प्रवास के दौरान जनता से संवाद बढ़ाते हुए वर्तमान राज्य सरकार की विफलताओं को सामने लाया जाए और पिछली भाजपा सरकार की उपलब्धियों व उन योजनाओं पर चर्चा की जाए जिन्हें मौजूदा सरकार ने बाधित किया है। मीडिया के माध्यम से भी सरकार की नाकामियों को लगातार उजागर करने को कहा।

एसआइआर के माध्यम से फर्जी वोटरों की पहचान

बैठक में एसआइआर मुद्दे पर भी चर्चा हुई। नड्डा ने कहा कि झारखंड में संताल परगना और कोल्हान में बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण बड़ी संख्या में डेमोग्राफी प्रभावित हुई है। एसआइआर शुरू होने के बाद मतदाता सूची का शुद्धिकरण होगा और फर्जी वोटरों को हटाया जाएगा। उन्होंने बूथ अध्यक्षों को ऐसे इलाकों को चिह्नित करने के निर्देश दिये जहां घुसपैठियों की संख्या अधिक है।

अनुशासन और समन्वय पर सख्त रुख

नड्डा ने कहा कि संगठन सिस्टम से चलता है, किसी की व्यक्तिगत मर्जी से नहीं। जहां भी समन्वय में गैप है उसे भरना होगा, और सिस्टम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तय है।

कई दिग्गज मौजूद रहे

बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष आदित्य प्रसाद साहू, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top