

























































जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम को किया गया जागरूक

डीजे न्यूज, महुदा(धनबाद) : जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ प्रखंड स्तरीय जागरूकता कार्यशाला का आयोजन बुधवार को महुदा में किया गया। इब्तिदा नेटवर्क के सहयोग से सहयोगिनी और स्वाभिमान संस्था के द्वारा अयोजित शिविर में अंचल अधिकारी गिरजा नन्द किस्कू, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, ओ पी प्रभारी भाटडीह अनूप कुमार सिंह ,महुदा पंचायत के मुखिया मोहम्मद बदरुद्दीन अंसारी और संस्था के किरण कुमारी के द्वारा पौधा में पानी डाल कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
अंचल अधिकारी गिरजा नन्द किस्कू ने कहा कि संस्था के द्वारा डिजिटल हिंसा को लेकर लोगों में जागरूकता लाना बहुत ही जरूरी हैं। जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम लगातार होनी चाहिए ताकि अधिक से अधिक महिलाएं जागरूक हो सके और हिंसा से बच सकेंगे।
ओपी प्रभारी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की हिंसा किसी के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन होती है तो बिना किसी डर के थाने या मुझसे तुरंत संपर्क करें। पुलिस 24 घंटा आपकी सेवा में उपलब्ध है।
मुखिया मोहम्मद बदरुद्दीन अंसारी ने कहा कि हम प्रतिनिधियों की भी जिम्मेवारी हैं कि इस तरह का कार्यक्रम पंचायत में करना चाहिए ताकि डिजिटल हिंसा कम हो।
स्वाभिमान संस्था की रोमा और डोना के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वाभिमान संस्था के सचिव सुषमा देवी ने किया । मौके पर बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका मंजु कुमारी , ए एन एम पुष्पा रानी , ए एन एम कलावती देवी, मोहम्मद अमन अंसारी , जमील अंसारी , संस्था के अध्यक्ष भनेश्वरी देवी , सचिव सुषमा देवी ,बबीता महतो, संगीता देवी ,ममता देवी आदि सैकड़ो महिलाएं व किशोरी उपस्थित थे ।



