जीतपुर में तीन घरों में चोरी, लाखों की संपत्ति ले उड़े 

Advertisements

जीतपुर में तीन घरों में चोरी, लाखों की संपत्ति ले उड़े
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर कोलियरी कालोनी में मंगलवार रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों तीनों घर से लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। सबसे पहले चोरों ने ठेका कर्मी उमेश पासवान के घर को निशाना बनाया। पुलिस को दी ग ई शिकायत में उमेश ने कहा है कि वह गर्मी की वजह से घर का दरवाजा खोलकर सपरिवार सोए हुए थे। इसी क्रम में चोर चहारदीवारी फांदकर घर में प्रवेश किया। अलमारी में रखा सोने का एक मांग टीका, एक जोड़ा झुमका, 10 नथिया, एक अंगूठी, 3 जोड़ा चांदी के पायल, चार हजार नकदी सहित अन्य सामानों की चोरी कर फरार हो गया। इसके बाद चोरों ने उमेश के पड़ोसी फिरोज अंसारी के घर से एक एंड्रॉयड  मोबाइल तथा रत्न पासवान के घर से 9 सौ रुपए नकदी की चोरी किया है। घटनास्थल के पास लगी सीसीटीवी को देखने के बाद लोगों ने बताया कि दो लोग साइकिल से देर रात को घूमते देखा जा रहा है ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top