

जीटी रोड पर दर्दनाक हादसा : स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
डीजे न्यूज, बगोदर/गिरिडीह :
बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औंरा के पास शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा उस समय हुआ जब डुमरी की ओर जा रहा एक मालवाहक ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पति को मृत घोषित कर दिया। घायल पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया।
मृतक की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के बनपूरा गांव निवासी 62 वर्षीय हनीफ अंसारी के रूप में हुई है, जबकि घायल पत्नी का नाम कालिमा खातून (60 वर्ष) बताया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक बगोदर से डुमरी की ओर जा रहा था, तभी सड़क पार कर रही स्कूटी को उसने जोरदार टक्कर मार दी और आगे जाकर दूसरी सड़क पर निकल गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने ट्रक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।
