



जेएसएससी सीजीएल परिणाम पर लगी रोक हटने के बाद अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास पर मनाया जश्न

डीजे न्यूज, रांची: जेएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा (CGL) के परिणाम एवं नियुक्ति पर लगी रोक हटने के झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के बाद सैकड़ों अभ्यर्थी ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन तथा विधायक कल्पना सोरेन का आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कराई गई और दोषियों पर कठोर कार्रवाई हुई, जिसके बाद अदालत ने अभ्यर्थियों के ईमानदार प्रयासों और भावनाओं को सम्मान देते हुए न्याय दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी तत्वों ने परीक्षा को बाधित करने की साजिश रची थी, लेकिन सरकार ने हर पहलू की जांच कर सत्य को सामने लाया। उन्होंने कहा कि “अगर इरादे नेक हों तो हर चीज बेहतर होती है” और यही वजह है कि आज सभी अड़चनें दूर हो चुकी हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जिस प्रकार पिछले 18 वर्षों में जेपीएससी ने जितनी परीक्षाएं लीं, उतनी परीक्षाएं उनकी सरकार ने मात्र 5 वर्षों में ही संपन्न कराई हैं और सभी परीक्षाएं बेदाग रहीं। सरकार हमेशा युवाओं के साथ खड़ी है क्योंकि “जब युवा खुश होंगे तभी राज्य खुशहाल बनेगा।”
अभ्यर्थियों ने भी कहा कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों और सरकार द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई के कारण ही उन्हें न्याय मिल पाया है। सभी ने मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
