Advertisements




जेएसएससी परीक्षा में अमित ने मारी बाजी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी बनेंगे

डीजे न्यूज, राजगंज(धनबाद): राजगंज निवासी अमित अग्रवाल ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्हें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद के लिए चयनित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर बुधवार को भाजपा नेता विक्रम पांडेय ने उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। विक्रम पांडेय ने कहा कि अमित की सफलता से राजगंज और आसपास के गांवों के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा इलाके का नाम रोशन करते हैं और बाकी युवाओं को भी कड़ी मेहनत कर प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने की प्रेरणा मिलती है। मौके पर भाजपा युवा नेता अजय साहनी, अमित के पिता कृष्णा प्रसाद अग्रवाल समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
