जेएलकेएम नेता नवीन चौरसिया की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत

Advertisements

जेएलकेएम नेता नवीन चौरसिया की दिल्ली में सड़क हादसे में मौत

जयराम महतो की पार्टी से गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से लड़े थे चुनाव, बुधवार को शव पहुंचेगा गिरिडीह

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के प्रसिद्ध व्यवसाई, समाजसेवी व जेएलकेएम नेता नवीन चौरसिया की मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली में सड़क हादसे में मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक ने इनकी कार को ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। वह कुछ दिन पूर्व ही निजी कार्य से गिरिडीह से दिल्ली गए थे। वहां उनके भाई सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता हैं। अपने भाई की कार से वह कहीं जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। नवीन चौरसिया की मौत से पूरे गिरिडीह के लोग हतप्रभ हैं और शोक में डूब गए हैं। नवीन चौरसिया टाइगर जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के टिकट पर पिछला विधानसभा चुनाव गिरिडीह सीट से लड़े थे। शहर में वह काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन की सूचना पाते ही सैकड़ों लोग गिरिडीह शहर के धरियाडीह स्थित उनके अावास पर जुटे हुए हैं। घर में उनके छोटे भाई विकास चौरसिया समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद हैं। परिवार पर दुखोंं का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के सदस्यों के क्रंदन से वहां जुटे सभी लोग रो पड़ रहे हैं। नवीन चौरसिया का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह दस बजे तक गिरिडीह आवास लाया जाएगा। बुधवार को ही अंतिम संस्कार करने की बात कही जा रही है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top