Advertisements




जीएम से मिला इनमोसा का प्रतिनिधिमंडल

माइनिंग स्टाफ की समसयाओं से कराया अवगत
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):इनमोसा का प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को बीसीसीएल के लोदना क्षेत्रीय जीएम अनिल कुमार सिन्हा से भेंट किया। अध्यक्ष एमपी चौहान ने माइनिंग स्टाफ की समस्याओं से जीएम को अवगत कराया। कहा कि कोलियरी क्षेत्रो में माइनिंग स्टाफ आज उपेक्षित है। जबकि उत्पादन तथा उत्पादकता का रीढ़ माइनिंग मैन ही होता है।समय पर प्रोन्नति, आवास मरम्मति आदि पर चर्चा हुई।
मौके पर संभु चौहान, शिरीष कुमार, नागेंद्र सिंह, सूरज कुमार, सुधीर राम, पीसी गोन, गौतम महतो, पृथ्वीराज चौहान, सुखदेव साव, ऋषिकेश तिवारी, ललन कुमार, बलबीर सिंह, पिंटू सरदार, शाहबाज अंसारी, लक्ष्मण कुमार, चौधरी चरण महतो, रजनीश कुमार मौर्या, भीमसेन मल्लाह, मनोज कुमार आदि थे।
